साय सरकार के कार्यकाल पर कांग्रेस के सवाल पर अजय चंद्राकर बोले – छत्तीसगढ़ के विकास को खुली आंखों से नहीं देख पा रहे कांग्रेसी

रायपुर।    भाजपा के एक साल के कार्यकाल पर कांग्रेस ने सवाल उठाया है. इस पर भाजपा के वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, थ्री डी पिक्चर को देखने के लिए चश्मा लगाना पड़ता है. मल्टी डायमेंशन काम हो रहे हैं तो खुली आंखों से देख नहीं पा रहे हैं. इसके लिए जज्बे की जरूरत होती है. वो जज्बा कांग्रेस के पास नहीं है. कांग्रेस नेतृत्व के संकट से जूझ रही है. ऐसी पार्टी के बारे में क्या बोलना. चंद्राकर ने कहा, इटालियन चश्मा देश के लिए है. छत्तीसगढ़ के विकास को खुली आंखों से नहीं देखा जा सकता.

छत्तीसगढ़ में धान खरीदी को लेकर सियासत गरमाई हुई है. किसानों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस सड़क से सदन की लड़ाई लड़ने की रणनीति बनाई है. इस पर चंद्राकर ने कहा, दीपक बैज सड़क पर ही कुछ कर सकते हैं, सदन में तो उनकी टिकट कट गई है. अपनी टिकट नहीं बचा पाए तो सदन का नाम ही नहीं लेना चाहिए. कांग्रेस ने तो उनको सड़क के लायक नहीं छोड़ा है.

बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा नेता की हत्या की है. इस पर अजय चंद्राकर ने कहा, अभी जो वो हरकतें कर रहे हैं, वो सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए कर रहे हैं. गृहमंत्री का दौरा प्रस्तावित है तो नक्सली दिखा रहे हैं कि हम एक्टिव हैं. उसके लिए नीचता पूर्व कार्यवाही कर रहे हैं.

मंत्री मंडल को लेकर दिया ये बयान

मंत्री मंडल विस्तार को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, मिनिमम गवर्नमेंट मैक्सिमम गवर्नेंस मोदी की मंशा है. मंत्री मंडल का विस्तार हो न हो, सरकार अच्छे से चल रही है. हो सकता है इसी नीति पर काम हो. नड्डा के दौरे से पहले भाजपा की बड़ी बैठक को लेकर चंद्राकर ने कहा, रिपोर्ट कार्ड को लेकर चर्चा होगी. मुख्यमंत्री जब चाहे तब मंत्रीमंडल का विस्तार कर सकते हैं. एक साल में गिनाने कहने सबके लिए बहुत कुछ है. समाज के उस वर्गों तक संदेश देने की कोशिश होगी, जिनके लिए काम हुए हैं.

कांग्रेस में बदलाव पर बोले – बैज को बघेल के छाए से निकलना चाहिए

कांग्रेस संगठन में बदलाव को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने कहा, क्या बदलाव होगा, उससे कुछ फर्क पड़ना नहीं है. ताश में 52 पत्ते हैं उसी को फेट रहे हैं. ना जनता जुड़ रही है ना नेता पैदा हो रहे हैं. गांधी परिवार के बाहर से लाएंगे क्या?? दीपक बैज सज्जन व्यक्ति है. उन्हें बघेल के छाए से निकलना चाहिए.

सरकार की तारीफ पर चंद्राकर बोले – अच्छे कामों की प्रशंसा होनी चाहिए

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस की आज बड़ी बैठक है. इस पर चंद्राकर ने कहा, कांग्रेस बैठक करने जा रही है कि उठक बैठक, बिलासपुर में तो मारपीट हो गई थी. उन्हें नोट लिखाकर मारपीट प्रतिबंधित करने एजेंडा जारी करना चाहिए. बैठक होगी की दंगल होगा? ये कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए. टीएस सिंहदेव ने साय सरकार की तारीफ की. इस पर उन्होंने कहा कि टीएस सिंहदेव हेल्थ मिनिस्टर थे. घुटन में थे. परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे. उनकी सोच क्रियान्वित होती दिखी तो प्रसन्नता तो होगी ही. हर बात में आलोचना नहीं होती. अच्छे कामों की प्रशंसा होनी चाहिए. भूपेश बघेल भी जेल भेजने और नरवा घुरवा बाड़ी के सिवाए कुछ अच्छा काम करते तो मैं भी उनका तारीफ करता.

 

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *