स्पोर्ट्स डेस्क। इस साल इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट की तरफ से बेहद शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। उनके बल्ले से साल 2024 में जमकर रन निकले हैं। इसी वजह से उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज हो गए हैं। सिर्फ जो रूट ही नहीं, कामिन्दु मेंडिस और संजू सैमसन जैसे बल्लेबाजों ने भी इस साल अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। तो चलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में उन टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बात करें जिनके बल्ले से इस साल सबसे ज्यादा शतक निकले हैं।
2024 में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज
जो रूट (Joe Root)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपनी साल 2024 के पिछले 16 मैचों की 29 पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 56.53 के औसत से 6 शतक जड़े हैं। उन्होंने भारत, वेस्टइंडीज, श्रीलंका, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह शतकीय पारियां खेली हैं। 2024 में वह इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक और रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
हैरी ब्रूक (Harry Brook)
लिस्ट में दूसरा नाम भी इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक का दर्ज है। ब्रूक इस साल अच्छी फॉर्म में नजर आए हैं। उन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 26 मैचों की 26 पारियों में 62.96 के औसत से 5 शतक जड़े हैं। जिसमें 6 अर्धशतक भी शामिल हैं।
कामिन्दु मेंडिस (Kamindu Mendis)
श्रीलंका के युवा बल्लेबाज कामिन्दु मेंडिस ने इस साल अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस श्रीलंकाई बल्लेबाज ने अपने छोटे से करियर में ही बड़ा कारनामा करके दिखाया है। कामिन्दु मेंडिस ने 2024 में खेली गई अपनी 32 पारियों में 50.03 के औसत से शानदार बल्लेबाजी करते 5 शतक अभी तक जड़े हैं। इसी के साथ वह इस साल सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं।
पाथुम निशंका (Pathum Nissanka)
श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पाथुम निशंका ने भी इस साल अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीता है। निशंका ने इस साल 35 मैचों की 40 पारियों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43.58 के औसत से पांच शतक जड़े है और वह लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं।
संजू सैमसन (Sanju Samson)
संजू सैमसन जो अपनी फॉर्म और टीम में जगह न बनाने को लेकर काफी सुर्खियों में रहते थे वह इस समय गजब की फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रिका के खिलाफ समाप्त हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में संजू ने दो शतक जड़े थे। इस साल अगर संजू के शतक जड़ने की बात करें तो उन्होंने 13 मैचों की 14 पारियों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 43.60 के औसत से तीन शतक जड़े हैं और वह लिस्ट में पांचवें नंबर पर काबिज हैं।