कांकेर। नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव व साय सरकार के एक साल पूरे होने पर क्षेत्रीय प्रभारी संगठन मंत्री अजय जामवाल ने आज कांकेर में भाजपा के बड़े नेताओं की बैठक ली. इस दौरान कांग्रेसियों के धान खरीदी केन्द्रों में जाने के सवाल पर मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि अपने शासन के दौरान कांग्रेसी कभी धान खरीदी केन्द्रों पर तो गए नहीं, यदि अभी जा रहे हैं तो उनका स्वागत है. कांग्रेसी जाकर देखें कि भाजपा की सरकार में किस प्रकार पारदर्शिता और व्यवस्था के साथ धान खरीदी हो रही है.
वन मंत्री केदार कश्यप ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस जनहितैषी होने का सिर्फ ढोंग करती है. इनको जनता के दुख दर्द से कोई लेना देना नहीं है. कश्यप ने कहा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ने मात्र एक वर्ष के दौरान इतनी योजनाओं का क्रियान्वयन किया है कि वो देश के सभी राज्यों के लिए एक मिशाल है.
निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराएगी भाजपा
कश्यप ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की जमीन खिसक चुकी है. आगामी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा पूरे प्रदेश में विजय का परचम लहराएगी, क्योंकि आज जनता भाजपा के साथ है. बैठक में बस्तर संभाग के भाजपा के संभागीय संगठन प्रभारी, सह प्रभारी, भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक व कार्यकर्ता शामिल हुए.