रायपुर। रेंज साइबर थाना रायपुर ने सिम स्वैपिंग, क्रिप्टोकरेंसी इन्वेस्टमेंट और शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस कार्रवाई में 6 अलग-अलग मामलों में 9 आरोपियों को पुणे, मुंबई, नासिक, दुर्ग, महासमुंद, बिलासपुर और रायपुर से गिरफ्तार किया गया है.
ठगी के मामलों में 6 लाख की रकम वापस
आरोपियों के बैंक खातों से होल्ड की गई 6 लाख रुपए की रकम पीड़ितों के खातों में वापस कर दी गई है. इसके अलावा, जांच में लेयर-1 बैंक खातों में होल्ड 4.21 करोड़ रुपए की रकम जल्द ही पीड़ितों को लौटाई जाएगी. अन्य लेयर के बैंक खातों में होल्ड 30 करोड़ रुपए की जांच जारी है.
प्रमुख मामले और गिरफ्तारियां
1. अनिमेष तिवारी ठगी मामला (99 लाख)- अनिमेष तिवारी ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 99 लाख की ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में आरोपी समीर थोराट (पुणे) को गिरफ्तार किया गया.
2. अभिषेक अग्रवाल ठगी मामला (2.5 करोड़)- अभिषेक अग्रवाल से 2.5 करोड़ रुपए की ठगी हुई. आरोपी मयूरेश गांगुर्दे (नासिक) को गिरफ्तार किया गया.
3. निशांत जैन ठगी मामला (29 लाख)- निशांत जैन से 29 लाख की ठगी की गई. आरोपी आकाश भालेराव (नासिक) को पकड़ा गया.
4. नवीन कुमार ठगी मामला (1.39 करोड़)- नवीन कुमार से 1.39 करोड़ की ठगी हुई. आरोपी अजय तिडके (पुणे में छिपा हुआ) को गिरफ्तार किया गया.
5. चमन लाल साहू ठगी मामला (E-SIM के जरिए)- चमन लाल साहू से ठगी के आरोप में मेराज आलम (दुर्ग) और नौशाद अंसारी (बिलासपुर) को गिरफ्तार किया गया.
6. निकिता पवार क्रिप्टो ठगी मामला (21 लाख)- क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट के नाम पर निकिता पवार से ठगी के मामले में रविंदर सिंह चावला (महासमुंद), दीपक टीलवानी (रायपुर), और तरुण नचरानी (रायपुर) को गिरफ्तार किया गया।
साइबर अपराध पर रोकथाम के दिशा-निर्देश
– किसी अनजान कॉल या संदेश पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें.
– OTP और बैंक डिटेल किसी के साथ साझा न करें.
– साइबर ठगी की घटना पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर रिपोर्ट करें.
साइबर थाना रायपुर ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि ठगी के मामलों में फंसे बिना संदिग्ध कॉल्स और संदेशों को नजरअंदाज करें.