रायपुर। राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ भाजपा कोर ग्रुप और सांसद-विधायक दल की बैठक संपन्न हो गई है। इस बैठक का नेतृत्व प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, सीएम विष्णुदेव साय और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने किया। इसमें कोर ग्रुप के सभी सदस्य, विधायक और सांसद शामिल हुए। बैठक में संगठन चुनाव और आगामी नगरीय निकाय व पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बताया कि बीजेपी ने अपने एक साल के कार्यकाल के दौरान जनता को राहत देने वाले कई कार्य किए हैं, जिनके दम पर आगामी चुनावों में जनता का विश्वास जीतने का प्रयास होगा। बैठक में शामिल सभी सांसदों और विधायकों ने अपने सुझाव भी दिए है। आने वाले 13 से 25 दिसंबर तक सरकार के सालभर के कार्यों को जनता तक पहुंचाने का निर्णय लिया है। इन उपलब्धियों के आधार पर “विजय पर्व” मनाने और जनता का समर्थन जुटाने की रणनीति बनाई गई है।