सफारी में टेंडर निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे दैनिक वेतनभोगी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

रायपुर।    छत्तीसगढ़ के टाइगर सफारी, लायन सफारी, भालू सफारी, एवं अन्य के लिए टेंडर जारी किया गया है. टेंडर जारी होते ही दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सैंकड़ों की संख्या में आज दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने नंदनवन, जंगल सफारी के सामने बैठकर धरना प्रदर्शन किया है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 3 दिन के भीतर इस निविदा (टेंडर) को वापिस लिया जाए. वहीं मांग पूरी न होने पर उन्होंने अनिश्चितकालीन हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

दरअसल धरना प्रदर्शन पर बैठे सभी कर्मचारी दैनिक वेतन मान पर कार्यरत हैं. वहीं अचानक निविदा जारी होने की स्थिति में उनमें यह डर बैठ गया है कि टेंडर जिन्हें भी मिलेगा वे अपने लोगों को काम पर रखेंगे, जिससे उनकी नौकरी खतरे में पड़ जाएगी. इसके चलते सभी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने सरकार से इस निविदा को वापिस लेने की मांग को लेकर आज प्रदर्शन किया है.

Related Post