तीनों बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न थानों में कई अपराधों में चालान और मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
मोहम्मद शहजाद
थाना गंज क्षेत्र के बदमाश मोहम्मद शहजाद उर्फ चिंगरी, उम्र 25 वर्ष, निवासी मौदहापारा, को अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जिला बदर किया गया था. शहजाद के खिलाफ 2015 से लेकर अब तक मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी और चोरी जैसे 14 मामले दर्ज हैं.
चंदन भारती
थाना उरला क्षेत्र के बदमाश चंदन भारती, उम्र 26 वर्ष, निवासी अटल आवास, पठारीडीह, के खिलाफ 2014 से 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी और अवैध शराब बिक्री शामिल हैं.
आशु छत्री
थाना कबीर नगर क्षेत्र के बदमाश आशु छत्री, उम्र 22 वर्ष, निवासी वाल्मीकि नगर, पर 2015 से अब तक हत्या के प्रयास, मारपीट, चाकूबाजी, गुंडागर्दी, आर्म्स एक्ट और चोरी के 20 मामले दर्ज हैं.
कलेक्टर का आदेश
कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की 5 (ख) के तहत दांडिक प्रकरणों में आदेश दिया है कि 24 घंटे के अंदर जिला रायपुर और समीपवर्ती राजस्व जिला दुर्ग, धमतरी, बलौदा बाजार, महासमुंद जिले क्षेत्र से तीन माह की अवधि के लिए बाहर चले जाए और जब तक यह आदेश लागू रहेगा बिना वैधानिक पूर्वानुमति लिए इस जिले एवं उल्लेखित जिलों की सीमा में प्रवेश नहीं करना है. इन बदमाशों को इस आदेश का तुरंत पालन करने और पालन न करने पर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के आदेश दिए हैं.