राजधानी में डबल मर्डर के बाद मचा बवाल: मृतक के परिजनों ने नेशनल हाइवे किया जाम, TI को निलंबित कर माफी मांगने की मांग पर अड़े

रायपुर। राजधानी रायपुर में सोमवार की रात हुए डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है। मृतक हरीश साहू के परिजनों ने मंगलवार की शाम राजधानी में विधानसभा रोड स्वर्णभूमि के पास रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है, जिससे सड़क के दोनों ओर जाम लग गया और वाहनों की लंबी कतारे लग गई है। पीड़ित परिवार के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनसे बदसलूकी की और जाती सुचक गाली दी है। उनका कहना है कि जब तक पुलिस अपने कृत्य के लिए माफ़ी नहीं मांग लेती और थाना प्रभारी को निलंबित नहीं करती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मृतक हरीश साहू के परिजन पन्ना लाल साहू ने कहा कि पुलिस को आरोपियों हत्यारों पर कार्रवाई करना चाहिए लेकिन पीड़ित परिवार को पुलिस अंदर करके रात भर प्रताड़ित किया है अभद्रता की गई है। वहीं लक्ष्मीनाथ साहू ने कहा कि पीड़ित परिवार से अभद्रता करते हुए पुलिस ने समाज वालों को जातिगत गाली दी है, ये हम सहन नहीं करेंगे। दोषी थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाना चाहिए। इसके अलावा भारत साहू ने कहा कि यहां पर ये लड़ाई झगड़े का मुख्य अड्डा शराब भट्ठी है, इसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए, जब तक हमारी मांग नहीं मानी जाएगी हम यहां से नहीं हटेंगे।

बता दें कि सोमवार 18 नवंबर की शाम विधानसभा थाना इलाके में स्थित आमासिवनी शराब दुकान के पास गैंगवॉर हुई। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इससे पता चला कि हरीश साहू और उसके साथियों ने रोहित सागर पर चाकू और लाठियों से हमला किया। इस हमले में रोहित सागर की मौत हो गई। उसकी हत्या की खबर लगते ही रोहित गैंग के लड़के भी भड़क गए। आरोपी बड़ी संख्या में हरीश साहू के घर पहुंच गए। उन्होंने हरीश को घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसे किडनैप कर करीब सवा तीन किलोमीटर दूर खालबाड़ा की ओर ले गए। जहां आरोपियों ने हरीश को यहां एक कुर्सी से बांधकर टॉर्चर किया। इस दौरान उस पर चाकू से भी हमले किए, जिससे हरीश की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने 11 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि इस डबल मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। आज पुलिस ने 11 लोंगो हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई जारी है। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *