कांकेर। बस्तर संभाग के छात्रवास के छात्रों ने कांकेर जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. हजारों की संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट के सामने 6 घंटे से छात्र धरने पर बैठे हैं और कलेक्टर को ज्ञापन देने की बात पर अड़े हैं. कलेक्टर के नहीं आने पर रातभर कलेक्ट्रेट गेट के सामने धरने पर बैठे रहने की बात कह रहे. प्रदर्शनकारी छात्र कलेक्ट्रेट के सामने चूल्हा जलाकर खाना भी बना रहे और रात रुकने टेंट और कंबल की जुगाड़ भी किए हैं. बता दें कि छात्रवास में पहुंचकर सहायक संचालक द्वारा छात्रों से मारपीट करने से छात्र नाराज है. उनके खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे.