रायपुर। महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े के पैसे बांटने की खबर के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक ओर मुख्यमंत्री साय पर हमला किया है, तो वहीं दूसरी ओर सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने पीएसपी के पूर्व चेयरमैन सोनवानी की गिरफ्तारी की खबर के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विनोद तावड़े और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की एक साथ फोटो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर किए लिखा है कि महाराष्ट्र के वसई में एक होटल में विनोद तावड़े पैसे बांटते पाए गए हैं. तावड़े अपने ‘मनपसंद’ बैग में पैसा भरकर लाए थे, और लोगों को बुला-बुलाकर बांट रहे थे. वो भी पुलिस सुरक्षा में!
पूर्व मुख्यमंत्री के इस पोस्ट के जवाब में मुख्यमंत्री साय के मीडिया सलाहकार पंकज कुमार झा ने अपने पोस्ट में पूर्व छग पीएससी चेयरमैन सोनवानी के जरिए हमला करते हुए कहा कि टामन सिंह सोनवानी अपने ‘सौम्य’ बैग में भर-भर कर रकम ‘एटीएम’ तक पहुंचा रहे थे. कल ही गिरफ्तार हुए हैं बेचारे. पोलिटिकल मास्टर तक कितना बैग पहुंचा, पता तो कर ही लेगी सीबीआई. संज्ञान ले चुकी है एजेंसियां.