मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं. उन्हें पर्थ में इंडिया ए के खिलाफ मैच के दौरान अंगूठे में चोट लगी है. उन्हें काफी दर्द में देखा गया और आगे के स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए. जिसके बाद पता चला है कि गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है, जिसके कारण उनके 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की संभावना है.
गिल को ठीक होने में लग सकते है 14 दिन
बता दें कि अंगूठे के फ्रैक्चर को ठीक होने में आम तौर पर लगभग 14 दिन लगते हैं जिसके बाद किसी से नियमित नेट सेशन शुरू करने की उम्मीद की जाती है. ऐसे में एडिलेड में दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू होगा, इसलिए संभावना बनी हुई है कि वह उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे.
रोहित के खेलने में संशय, इधर लगातार खिलाड़ी हो रहे चोटिल
गौरतलब है कि भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने है और इस समय वह अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे है. जिसके चलते कप्तान शर्मा पहले टेस्ट का हिस्सा बनेंगे या नहीं ये अभी तक साफ नहीं हुआ है. इस बीच खिलाड़ियों के इंजर्ड होने की ख़बरों ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है.
गिल से पहले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी 14 नवंबर को वाका में भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान नेट पर बल्लेबाजी करते समय कोहनी में चोट लगी थी. इस दौरान वह कुछ असहज दिख रहे, हालांकि उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी. वहीं, केएल राहुल भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे. राहुल को 15 नवंबर को सेंटर विकेट मैच सिमुलेशन के दौरान दाहिनी कोहनी में चोट लगी. जिसके बाद उन्होंने बल्लेबाजी भी नहीं की थी. विराट कोहली भी चोट की चिंता से परेशान थे, लेकिन स्कैन के बाद उन्हें बिल्कुल ठीक पाया गया था.