आकाशीय बिजली से राजेंद्र चोराट की हुई थी मौत, अंतिम संस्कार के रीति रिवाज पर बढ़ा विवाद, BJP ने बनाई जांच समिति

जशपुर।  जिले में प्राकृतिक आपदा से राजेंद्र चोराट की मौत और उनके अंतिम संस्कार की परंपरा को लेकर हुए विवाद पर बीजेपी ने जांच समिति गठित की है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने चार सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति के संयोजक शिवरतन शर्मा होंगे, जबकि अन्य सदस्यों में सांसद राधेश्याम राठिया, विधायक गोमती साय, और रेणुका सिंह शामिल हैं. यह समिति 7 दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

जानिए क्या है पूरा मामला:

13 अगस्त को राजेंद्र चोराट की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई थी. उनके शव का अंतिम संस्कार ईसाई रीति-रिवाजों के साथ किया गया, जिसे लेकर परिजनों ने आपत्ति जताई. परिजनों ने हिंदू परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार की मांग की और शव को वापस करने की मांग को लेकर थाने में आवेदन भी दिया.

वहीं परिवार और स्थानीय स्तर पर उठे विरोध को देखते हुए बीजेपी ने मामले की जांच के लिए यह समिति बनाई है. यह मामला धार्मिक परंपराओं और स्थानीय भावनाओं से जुड़ा होने के कारण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *