IND vs SA 4th T20 : 2024 के अपने अंतिम टी20 मैच में भारत ने किया कमाल, 2025 में अब इस टीम से होगा मुकाबला …

स्पोर्ट्स डेस्क।  साल 2024 का अपना अंतिम टी20 मैच खेलने उतरी भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया है. पहले बल्लेबाजों फिर उसके बाद गेंदबाजों ने भी अपना लोहा मनवाया. भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 135 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर लिया है. भारत अब अगले साल यानी 2025 के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैच खेलेगी.

इस मैच में भारतीय टीम की ओर से संजू सैमसन, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह, वरुण और अक्षर पटेल जीत के हीरो रहे. संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने पहले साउथ अफ्रीका के बोलरों की जमकर क्लास लगाई. उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने अफ्रीका के बल्लेबाजों को जल्द ही चलता कर दिया.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय ने संजू सैमसन और तिलक वर्मा की धमाकेदार नाबाद शतकीय पारियों की बदौलत शुक्रवार को चौथे और अंतिम टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक विकेट पर 283 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. यह इण्डिया का टी20 में अब तक का दक्षिण अफ्रीकी धरती पर किसी भी देश द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. सैमसन और वर्मा ने दूसरे विकेट के लिए सिर्फ 93 गेंद में 210 रन की नाबाद साझेदारी निभाई.

भारत की ओर शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 3 विकेट झटके, वरुण और अक्षर को भी नाम 2–2 सफलता मिली. हार्दिक, रमन और विश्नोई के नाम एक एक विकेट रहा. भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चौथे टी20ई मैच में द.अफ्रीका की टीम को 135 रनों के अंतर से मात दे दी. इसी के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया है.

टीम इंडिया इस साल अब कोई भी टी 20 मैच नहीं खेलेगी. इंडिया अब सीधे इस महीने के आखिरी सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैच खेलेगी. भारत अब अगले साल यानी 2025 के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के साथ 5 टी20 मैच खेलेगी.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *