IND vs SA 4th T20: भारतीय बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की उड़ाईं धज्जियां, सैमसन और तिलक वर्मा ने जड़ा शतक, अफ्रीका को दिया 284 रनों का लक्ष्य

स्पोर्ट्स डेस्क।    भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मैच वांडरर्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो कि सही साबित हुआ। पिछले दो मैच में खाता भी नहीं खोल सके सैमसन ने एक बार फिर शतक जड़ा, जबकि तिलक ने लगातार दूसरे मैच में सैकड़ा जमाया। तिलक ने 47 गेंदों पर नौ चौकों और 10 छक्कों की मदद से नाबाद 120 और सैमसन ने 56 गेंदों पर छह चौकों और नौ छक्कों की मदद से नाबाद 109 रन बनाए। भारतीय टीम ने 20 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 283 रन बनाए हैं। मेजबान टीम को जीत के लिए 284 रन का विशाल लक्ष्य हासिल करना होगा।

टी20 में भारत का दूसरा बेस्ट स्कोर

बता दें कि साउथ अफ्रिका के खिलाफ भारत का यह स्कोर टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का दूसरा बेस्ट स्कोर है। इससे पहले भारतीय टीम ने बीते अक्टूबर महीने में बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन बनाए थे। जो कि एक टेस्ट प्लेइंग नेशन का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *