उद्यमियों के लिए ‘डबल योर प्रॉफिट’ कार्यशाला 15 को, रोटरी क्लब रायपुर कॉस्मोपॉलिटन और भिलाई ग्रेटर का संयुक्त आयोजन…

रायपुर। रोटरी क्लब ऑफ रायपुर कॉस्मोपॉलिटन और रोटरी क्लब ऑफ भिलाई ग्रेटर की ओर से ‘डबल योर प्रॉफिट’ विषय पर 15 नवंबर को एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है. यह सभी आयु वर्ग के उद्यमियों के लिए एक अनोखा शिक्षण कार्यक्रम होगा.

कार्यशाला में राहुल जैन 15 नवंबर को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक मायरा रिसॉर्ट और कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया जाएगा. कार्यशाला के लिए शुल्क 10,000 रुपए (जीएसटी सहित) रखा गया है, जिसमें सभी प्रतिभागियों को नाश्ता, दोपहर का भोजन और हाई-टी परोसा जाएगा.

भुगतान के बाद Google फ़ॉर्म https://forms.gle/eUarHFSNGFjzsRtG9 में पंजीकरण करें. यह जानकारी कॉस्मो प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन अजय अग्रवाल ने दी.

Related Post