ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल रद्द होने से मसीह समाज नाराज, जिला प्रशासन पर लगाया राजनीतिक दबाव में काम करने का आरोप, दी यह चेतावनी…

जगदलपुर। जगदलपुर में मसीही समाज के ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल को रद्द कर दिया गया है. समाज ने जिला प्रशासन पर राजनीतिक दबाव की वजह से आयोजन को निरस्त करने का आरोप लगाते हुए 48 घंटे का समय दिया है. इस अवधि में प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो गांधीवादी तरीके से कानूनी और सड़क पर संघर्ष करने की बात कही है.

मसीह समाज का एक प्रतिनिधिमंडल आज कलेक्ट्रेट पहुंचा, जहां बंद कमरे में कलेक्टर और एसपी के साथ उनकी बैठक हुई. बैठक के बाद मसीह समाज की कोर कमेटी ने बैठक कर आगे की रणनीति पर तय की. पास्टर सुदेश जैकब ने बताया कि प्रशासन के साथ बैठक शांतिपूर्ण रही और प्रशासन ने दो दिनों में समाधान का भरोसा दिया है. कार्यक्रम को बेहतर तैयारी के साथ भविष्य में आयोजित करने की बात कही गई है जिसकी तारीख मिलकर तय होगी.

मसीह समाज के सदस्य नवनीत चांद ने कहा कि यह आयोजन प्रशासन ने राजनीतिक दबाव में निरस्त किया था. उन्होंने मांग की कि कार्यक्रम की अनुमति मिशन ग्राउंड की क्षमता के अनुसार दी जाए और 48 घंटे में निर्णय लिया जाए. अगर प्रशासन ने उचित कार्रवाई नहीं की तो गांधीवादी तरीके से कानूनी और सड़क पर संघर्ष किया जाएगा.

बता दें कि ब्लेस बस्तर प्रेयर फेस्टिवल के रद्द होने पर मसीह समाज ने 8 नवंबर को प्रदर्शन किया था. उन्होंने मैंगो गार्डन से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक रैली निकाली और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा. जिससे कार्यालय के बाहर तनाव की स्थिति बन गई.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *