छत्तीसगढ़ में छठ पर्व की धूम : व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, महादेव घाट में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

रायपुर।     छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव समेत कई जिलों में छठ के तीसरे दिन आज व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. रायपुर के महादेव घाट समेत सभी जिलों में छठ घाटों पर व्रती महिलाओं ने सूर्य की उपासना कर अर्घ्य दिया।

रायपुर के महादेव घाट पर व्रती महिलाओं की भारी भीड़ रही. व्रतियों ने गुड़ की खीर और रोटी बनाकर छठ मैया को भोग लगाया. फिर रोटी-खीर को प्रसाद के रूप में लोगों काे बांटा. शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती महिलाएं 36 घंटे का उपवास पूरा करेंगी.

गायक ने छग गीतों से बांधा समां

छठ पर्व पर महादेव घाट और लक्ष्मण झूले को लाइटों से सजाया गया है, जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस मौके पर गायक ने छ्ठ गीतों से समां बांधा.

बिलासपुर में मना छठ पर्व

Related Post