गोलीकांड पर गरमाई सियासत: अब महापौर एजाज ढेबर ने BJP नेता के साथ आरोपी की तस्वीर साझा कर उठाए सवाल, पूछा- “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”

रायपुर। सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड के बाद राजनीतिक बयानबाजियां तेज हो गई हैं। इस मुद्दे पर भाजपा ने रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के साथ फरार आरोपी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन पर आरोप लगाए थे। इसके जवाब में महापौर ढेबर ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू राजपूत के साथ गोलीकांड के फरार आरोपी हीरा छूरा की एक तस्वीर पोस्ट साझा की है और तंज कसते हुए पूछा है कि, “ये रिश्ता क्या कहलाता है?”

बता दें कि महापौर एजाज ढेबर ने भाजपा द्वारा जारी की तस्वीर को सही बताते हुए कहा कि गणेश पूजा के कार्यक्रम के दौरान यह तस्वीर ली गई थी। उन्होंने कहा कि वह वार्ड का आदमी है और सभी जनप्रतिनिधि अपने वार्ड के सुख-दुख में साथ होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें विशेष समुदाय से होने के कारण चुनाव के समय धर्म के आधार पर निशाना बनाया जाता है। उनके विरोधियों को इसका जवाब जनता देगी।

महापौर ढेबर ने कहा, “बीजेपी के मंडल अध्यक्ष और दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ गोलीकांड के फरार आरोपी हीरा छूरा की तस्वीर है। मेरे खिलाफ चुनाव लड़े सुनील वंडरे के साथ भी तस्वीर है। वक्त आने पर सबकी तस्वीर जारी की जाएगी।”

BJP ने की थी ये पोस्ट

गौरतलब है कि गोलीकांड के आरोपियों के पकड़े जाने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, “देखिए अपराध का कांग्रेस कनेक्शन। ये है रायपुर महापौर का मुँहलगा गोलीकांड का फरार आरोपी हीरा। वहीं हीरा जिसने केंद्रीय जेल के सामने गोलीकांड को अंजाम दिया। 5 साल में मिले कांग्रेसी संरक्षण ने इनका हौसला बुलंद कर दिया था। पर अब और नहीं, ऐसे अपराधियों पर अब विष्णु का सुदर्शन चलेगा।

 

 

हर अपराध के पीछे कांग्रेस की संलिप्तता

भाजपा के महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हर अपराध के पीछे कांग्रेस के संलिप्तता का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होने पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से जवाब मांगा है।

कांग्रेस का पलटवार

इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, बीजेपी अपने पाप को बचाने के लिए कांग्रेस के ऊपर डालने से अच्छा है, कानून व्यवस्था दुरुस्त करे। कोई आरोपी किसी नेता के साथ फोटो खिंचवा लिया तो क्या उसके लिए वह जिम्मेदार है? बीजेपी के कई नेताओं के साथ हम भी फोटो दिखा देंगे। किसी बलात्कारी के साथ किसी नेता का फोटो है, किसी अपराधी के साथ किसी नेता का फोटो है। अपराधियों को बीजेपी के नेता और मंत्री पाल के रखे हैं।

Related Post