रायपुर गोलीकांड मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 फरार आरोपियों को ओडिशा से किया गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल के बाहर सोमवार को हुए गोलीकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को पकड़े गए दो आरोपियों, शेख शाहनवाज और शाहरूख, के साथ वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया और हीरा छुरा को क्राइम ब्रांच की टीम ने ओडिशा में गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा फरार होने में उनकी मदद करने वाले दो अन्य युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।

क्या है पूरा मामला?

बीते सोमवार 4 नवंबर को राजधानी के टिकरापारा निवासी शेख साहिल अपने परिवार के साथ जेल में बंद भाई से मिलने रायपुर सेंट्रल जेल पहुंचे था। उसी दौरान, शेख शाहनवाज उर्फ शानू महाराज (उम्र 25 साल), शाहरूख (उम्र 19 साल), अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया (उम्र 47 साल) और हीरा छुरा (उम्र 24 साल) ने सुनियोजित तरीके से दो अलग-अलग बाइक पर वहां पहुंचकर साहिल पर कट्टे से गोली फायर कर दी और मौके से फरार हो गए। इस हमले में साहिल के गले में गोली धंस गई थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना गंज में अपराध दर्ज कर लिया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 10 विशेष टीमों का गठन किया गया। रायपुर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए यपुर और दुर्ग की सीमाओं के पास नंदनवन क्षेत्र में घेराबंदी कर शेख शाहनवाज और शाहरूख को गिरफ्तार किया।

ओडिशा में क्राइम ब्रांच की टीम का ऑपरेशन

शाहनवाज और शाहरूख से पूछताछ के आधार पर, पुलिस ने आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थान पर लगातार रेड मारी, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बीच पुलिस को जानकारी मिली कि अब्दुल शेख गफ्फार और हीरा छुरा ओडिशा फरार हो चुके हैं। इसके बाद, क्राइम ब्रांच की टीम ने उन्हें ओडिशा में ट्रेस कर गिरफ्तार किया। पुलिस ने इस भागने में मदद करने के आरोप में नरेन्द्र जगत उर्फ सुदामा (उम्र 22 साल) और रवि जाल (उम्र 34 साल) को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, इस वारदात में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश जारी है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *