छत्तीसगढ़: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने दामाखेड़ा आश्रम में हुए हमले पर जताया रोष, कहा- सत्यनाम की धरती पर लगातार हिंसक वरदातों से प्रदेश शर्मसार

रायपुर। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने बलौदाबाजार जिले के दामाखेड़ा स्थित कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब के आश्रम में शुक्रवार रात हुए हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे भाजपा सरकार की विफलता का एक और उदाहरण बताया। डॉ. महंत ने कहा कि सतनाम और सत्यनाम के आदर्शों से जुड़ी इस पवित्र भूमि पर इस तरह की हिंसक घटना प्रदेश के लिए शर्मनाक है।

डॉ. महंत ने कहा कि जिस प्रकार की घटना की जानकारी मिली है अत्यंत ही निंदनीय है, बलौदाबाजार जिला की धरती, सतनाम और सत्यनाम कबीर पंथ के आदर्शों के लिए जानी जाती हैं, जो पूरे देश विदेश के आस्था का केंद्र है। शांति के प्रखर संत मनखे मनखे एक समान की अलख जगाने वाले कबीर साहेब के धर्म स्थली पर हमला प्रदेश भाजपा सरकार की नाकामी का एक और जीवंत उदाहरण है।

नेता विपक्ष डॉ महंत ने कहा बलौदाबाजार दामाखेड़ा आश्रम में उपद्रवियों ने जलता हुआ बम फेंक अप्रिय घटना का प्रयास किया है, आखिर हमारा प्रदेश किस दिशा मे जा रहा है। शांति के पथ प्रदर्शक संत कबीर जी के आश्रम मे ये हमला इस बात का सूचक है कि, भाजपा राज मे अपराधीयों को क़ानून का जरा भी डर भय नहीं रहा ? डॉ. महंत ने कहा, हमारे कबीर पंथ के गुरु श्री प्रकाश मुनि साहेब जी के आश्रम दामाखेड़ा घटना की मैं कड़े शब्दों मे निंदा करता हूँ और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग करता हूँ।

Related Post