रायपुर दक्षिण उपचुनाव; भूपेश-सिंहदेव समेत सीनियर नेता करेंगे डोर-टू-डोर प्रचार

रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव के दंगल में अब कांग्रेस के सीनियर नेता भी मैदान में नजर आएंगे। अब तक दीवाली की वजह से प्रचार थोड़ी धीमी नजर आ रही थी, लेकिन आज से एक बार फिर चुनावी प्रचार जोर पकड़ेगा। शहर कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं के प्रचार की जिम्मेदारियां लगभग तय कर दी गई है।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू, सत्यनारायण शर्मा और टीएस सिंहदेव भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे। संगठन ने अलग-अलग क्षेत्रों में छोटी सभाओं की तैयारी की है। वहीं, वार्डों में मतदाताओं से डोर टू डोर जनसंपर्क भी करेंगे।

प्रचार अभियान के बाद कांग्रेस भवन में शाम को समीक्षा भी हो रही है। प्रचार के दौरान वार्डों में सामने आने वाली खामियों और समस्याओं पर चर्चा के बाद इसे दूर करने भी बाकी के वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिए जा रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता खुद चुनाव अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं। इधर, प्रभारी सचिव जरिता लैतफलांग भी 4 नवंबर से दक्षिण के प्रचार अभियान में शामिल होंगी।

विधायकों को बूथ पर डटे रहने के निर्देश

विधायकों समेत पीसीसी पदाधिकारियों और स्थानीय नेताओं को बूथ स्तर पर ही डटे रहने के निर्देश हैं। इनके नीचे भी अलग-अलग प्रचार टीमें लगी हुई हैं। दीपावली के बाद एक ही दिन अलग-अलग वार्डों में लगातार बड़े नेताओं का जनसंपर्क शुरू होगा। उनके साथ वार्डों में प्रभाव रखने वाले पदाधिकारी भी रहेंगे।

Related Post