बीएसपी सहित सेल के प्लांट और खदान में 28 अक्टूबर को हड़ताल, सफल बनाने यूनियनों ने कसी कमर…

दुर्ग। बीएसपी सहित सेल के सभी प्लांटों और खदान में 28 अक्टूबर को होने वाली हड़ताल से पहले संयुक्त ट्रेड यूनियन की आठ यूनियनों ने अपनी तैयारी कर ली है. हड़ताल से 6 दिन पहले आज सुबह बोरिया गेट पर सभी यूनियन के लोगों ने पर्चा बांटकर बीएसपी कर्मियों से हड़ताल में शामिल होने की अपील की.

संयुक्त ट्रेड यूनियन की 9 सूत्रीय मांगों में 2017 से प्रभावी वेतन समझौता, ठेका कर्मचारियों को वेतन देने, ठेकाकर्मियों की ईएसआई की सीमा बढ़ाना, बोनस सहित अन्य मांग शामिल है.

बीएमएस के अध्यक्ष चिन्ना केशवलु ने बताया कि यह हड़ताल पूरे देश के स्टील प्लांट और खदानों में होगी. इसे सफल बनाने के लिए सभी यूनियन के लोग पर्चे बांटकर माहौल बना रहे हैं. इधर प्लांट के अंदर भी यूनियन के लोग लगातार बैठकें लेकर हड़ताल को सफल बनाने सभी का समर्थन मांग रहे हैं.

Related Post