33 हजार शिक्षक भर्ती करने की मांग : महीनेभर से हड़ताल पर बैठे डीएड-बीएड अभ्यर्थियों का फूटा गुस्सा, सीएम हाउस घेरने निकले हजारों युवा, पुलिस ने रोका तो सड़क पर बैठकर कर रहे हनुमान चालीसा का पाठ

रायपुर।   छत्तीसगढ़ में जल्द 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने समेत कई मांगों को लेकर महीनेभर से अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे आक्रोशित प्रदेश के हजारों डीएड बीएड अभ्यर्थियों का गुस्सा आज फूट पड़ा और CM हाउस घेराव के लिए निकले पड़े, जिसे पुलिस ने बैरिकेड लगाकर रोक दिया है. इसके बाद प्रदेश के हजारों युवा सड़क पर ही बैठकर कई घंटों से हनुमान चालीसा का जाप कर रहे हैं, ताकि सरकार को सद्बुद्धि आए और उनकी मांग पूरी हो. डीएड-बीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि हमारी सुनवाई नहीं होती है तो कुछ ही देर में हम नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

हनुमान चालीसा का जाप कर रहे आक्रोशित युवाओं ने बताया कि सरकार ने विधानसभा में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की थी, बृजमोहन अग्रवाल उस समय शिक्षा मंत्री थे. उन्होंने ट्वीट किया था कि शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 33,000 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी, लेकिन पिछले एक सालों से भर्ती ही नहीं निकाली गई है. कहीं न कहीं हम जॉब कर रहे थे भर्ती की तैयारी के चक्कर में हमने जॉब छोड़ दी. अब सड़क पर आ गए हैं.

युवाओं ने बताया कि BJP के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी में भी शिक्षकों की भर्ती करने का वादा किया गया है, लेकिन भर्ती नहीं की जा रही है. धीरे-धीरे करके हमारा निर्धारित उम्र सीमा पार हो रहा है. हम कभी नौकरी नहीं कर पाएंगे. इतनी पढ़ाई और मेहनत का मतलब क्या रह जाएगा ?

70 हजार से ज्यादा हो गए आजीवन अपात्र

बता दें कि उम्र बढ़ने से 70,000 से ज्यादा युवा नौकरी के लिए आजीवन अपात्र हो गए हैं, क्योंकि पिछले 15 सालों से आर्ट्स विषय में भर्ती ही नहीं निकाली गई है. बाक़ी धीरे धीरे करके हर दिन युवा अपात्र हो रहे हैं. निर्धारित उम्र सीमा पार कर रहे हैं. अगर अब भी भर्ती नहीं निकाली जाएगी तो इस साल लगभग 50,000 से ज्यादा युवा अपात्र हो जाएंगे.

33 जिलों में किया गया आंदोलन

आंदोलनकारियों ने बताया कि ऐसा नहीं है कि हम अचानक राज्य स्तर आंदोलन कर रहे हैं. पहले हम जिला स्तर ब्लॉक स्तर एक ज्ञापन सौंपे. प्रदेश के सभी विधायकों को ज्ञापन सौंपा गया, फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो सभी जिलों में न्याय यात्रा निकाली गई, फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो पिछले एक माह से अनिश्चितकालीन हड़ताल में हैं. आज CM हाउस के घेराव के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने रोक लिया है. अब सड़क पर ही बैठे हैं. डीएड-बीएड अभ्यर्थियों ने बताया कि अब भी हमारी सुनवाई नहीं होती है तो कुछ ही देर में हम नेशनल हाईवे पर चक्काजाम करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड एवं बीएड संघ की प्रमुख मांगें

– सही समय पर भर्ती न होने से हजारों अभ्यर्थी ओवर एज होने वाले हैं, उन्हें आयु सीमा में अतिरिक्त छूट दी जाए.

– विधानसभा सत्र 2024 में घोषित 33000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ हो, जिसमें सभी संकाय व विषय के पद शामिल हो

– शिक्षक/वर्ग 2 की भर्ती विषयवार की जाए

– युक्तियुक्तकरण के नाम पर 4077 स्कूलों को बंद करने का निर्णय स्थगित नहीं, निरस्त किया जाए

– स्कूल शिक्षा विभाग का सेटअप 2008 को यथावत रखते हुए भर्ती प्रक्रिया यथाशीघ्र प्रारम्भ हो ⁠

– आगामी भर्ती में आरक्षित वर्ग को 5% का छूट प्रदान किया जाए ⁠

– प्रदेश के स्कूलों में छत्तीसगढ़ी में पीजी डिप्लोमा वाले के लिए पद सृजित कर इन पदों पर भर्ती की जाए

Related Post