छत्तीसगढ़ के छात्र बाल कृष्ण ने वेजिटेबल साइंस में किया आल इंडिया टॉप, घर लौटने पर हुआ भव्य स्वागत

गरियाबंद।    जिले के छोटे से ग्राम करचिया के किसान परिवार के कृष्ण नायक ने वेजिटेबल साइंस में पीएचडी के इंट्रेंस परीक्षा में आल इंडिया टॉप करके न केवल अपने पिता कंदरप नायक समेत परिवार ही नहीं बल्कि पूरे समाज को गौरवान्वित किया है. बाल कृष्ण ने ओबीसी श्रेणी में 490 अंकों में से 298 अंक हासिल कर पहली रैंक प्राप्त किया है. वहीं आज उसके गृह ग्राम लौटने पर पंडरा माली समाज ने भव्य समारोह का आयोजन कर उनका जोरदार स्वागत किया. देवभोग बस स्टैंड पर 100 से ज्यादा युवा और समाज के सभी बड़े पदाधिकारी मौजूद थे. इस मौके पर जुलूस निकाला गया, जिसमें आतिशबाजी की गई और बाजे-गाजे के साथ 3 किलोमीटर की रैली का आयोजन किया गया.

समाज प्रमुख नीलकंठ बीसी के प्रतिनिधि तेजराज बीसी, पुजारी शोभाचंद पात्र और युवा विंग के प्रमुख सुशील निधि ने कहा, “समाज का पहला व्यक्ति इस मुकाम तक पहुंचा है. यह सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा है. बाल कृष्ण का प्रयास यह दर्शाता है कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती.”

सम्मान समारोह में 22 से अधिक गांवों के सामाजिक महिला-पुरुष बड़ी संख्या में जुटे थे. समाज के नेताओं ने बताया कि हमारा समाज हमेशा शिक्षा को प्राथमिकता देता है और इस तरह के आयोजनों से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है.

Related Post