कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में हो रहे चेंबर ऑफ कामर्स के चुनाव में संकट के बादल छा गए हैं. नाम वापसी के अंतिम दिन एक गुट के सभी प्रत्याशियों ने आपना नाम वापस ले लिया है. उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों पर पक्षपात आरोप लगाया है.
वहीं आरोप लगने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने भी झूठे आरोप का हवाला देकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि कांकेर शहर में 6 साल बाद गहमा-गहमी के माहौल के बीच चेम्बर का चुनाव हो रहा था, लेकिन इस चुनाव के टलने के आसार नजर आ रहे हैं.