छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा: कांग्रेस ने यात्रा को लेकर जारी किया रूट मैप, प्रदेशस्तरीय समितियों का भी गठन, जानें किसे मिली क्या जिम्मेदारी, देखें सूची…

बता दें कि यह यात्रा बलौदाबाजार के आगजनी प्रकरण में निर्दोष कांग्रेस कार्यकर्ताओं और सतनामी समाज के लोगों के साथ-साथ कवर्धा जिले के लोहारीडीह में हुए हृदय विदारक घटनाक्रम से प्रभावित साहू समाज के तीन बेटों की निर्मम हत्या के खिलाफ न्याय दिलाने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है।

गिरौधपुरी से होगी यात्रा की शुरुआत

यात्रा की शुरुआत बाबा गुरु घासीदास जी की तपोभूमि गिरौधपुरी धाम से होगी, जहां प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना की जाएगी। यह यात्रा लगभग 126 किलोमीटर की पदयात्रा के रूप में आयोजित की जाएगी और इसका समापन 2 अक्टूबर 2024 को रायपुर के ऐतिहासिक गांधी मैदान में होगा।

PCC चीफ दीपक बैज ने आज राजीव भवन में प्रेस वार्ता की जिसमे उन्होंने प्रदेश की अराजकता, लचर कानून-व्यवस्था, बढ़ते अपराध और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कहा, “यह यात्रा छत्तीसगढ़ की जनता के लिए न्याय दिलाने का एक महत्वपूर्ण कदम है और हम चाहते हैं कि सभी लोग इसमें शामिल हों।”

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा के लिए गठित समितियां

छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का रुट मैप

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *