सीएम जनदर्शन: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुनी जनता की समस्याएं

दिव्यांगजनों की समस्या को सुनते हुए त्वरित राहत देते हुए मुख्यमंत्री ने केरपे (बीजापुर) निवासी राजूराम वाचम (21 वर्ष) और लीलाशंकर साहू (37 वर्ष) निवासी भेंडरवानी (धमतरी) को बैटरीचलित वाहन, मोहम्मद रसीद कुरैशी (69 वर्ष) निवासी रायपुर को व्हीलचेयर, इंद्रसेन गोस्वामी (27 वर्ष) निवासी बेलसर (बलरामपुर) को एल-बो क्रेच और विवेक शर्मा (37 वर्ष) निवासी भनपुरी रायपुर को वॉकर प्रदान किया.

आईटीआई कर रहे राजूराम वाचम को मुख्यमंत्री के हाथों मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हाथों बीजापुर के रहने वाले राजूराम वाचम को जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल मिली. वे कंप्यूटर ट्रेड में आईटीआई कर रहे हैं. पोलियो के कारण चलने उन्हें दिक्कत होती है. मुख्यमंत्री से मिल कर उनकी यह तकलीफ अब काफी हद तक आसान हो गई है. इससे राजू राम काफी खुश है. अब उनके लिए हीरापुर आईटीआई का 11 किलोमीटर का सफर आसान हो जाएगा.

दरअसल राजूराम बीजापुर के रहने वाले हैं. जन्म के तीन वर्ष बाद ही उन्हें पोलियो हो गया था. बीजापुर से बारहवीं तक की पढ़ाई करने के बाद आईटीआई करने रायपुर आए हैं. रायपुर में राजूराम सुंदरनगर में रहते हैं, जहां से हीरापुर आईटीआई की दूरी 11 किलोमीटर है. राजूराम ने पिछले जनदर्शन में मोटराइज्ड ट्रायसायकल के लिए मुख्यमंत्री को आवेदन दिया था. मुख्यमंत्री ने राजूराम को मोटराइज्ड ट्रायसायकल प्रदान करने की तत्काल स्वीकृति दे दी थी. जिसके तहत आज राजूराम को मोटराइज्ड ट्रायसायकिल प्रदान की गई.

दिव्यांग कलाकार को वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिए तत्काल मिली सहायता राशि

सीएम विष्णुदेव साय के हाथों दिव्यांग कलाकार विवेक भोंसले को वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिये तत्काल मिली 15 हजार रुपये की सहायता राशि. जनदर्शन में पहुंचे विवेक ने मुख्यमंत्री से वाद्य यंत्र खरीदने मांगा सहयोग. मुख्यमंत्री ने दिव्यांग कलाकार विवेक को चेक सौंपकर बढ़ाया हौसला. राजधानी रायपुर के राजा तालाब निवासी विवेक 8 वर्ष की उम्र से ही ढोलक बजाने में पारंगत हैं . विवेक बचपन से ही गायन वादन में विशेष रुचि रखते हैं .

कलाकारों ने मुख्यमंत्री को भेंट की छायाचित्र

जनदर्शन दौरान लोक दर्शन एवं कलश नृत्य परिवार भिलाई के कलाकारों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को छायाचित्र भेंट की.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *