डिप्टी सीएम से मिले ​गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारी, विजय शर्मा ने कहा-

रायपुर। गृहमंत्री विजय शर्मा से शहर की 50 से ज्यादा गणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों ने मुलाकात की। इसमें झांकी में डीजे और धुमाल बजाने को लेकर लंबी चर्चा हुई। डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि भगवान गणेशजी के विर्सजन का विषय है। हाईकोर्ट का डिसीजन है, रास्ता कानूनी आधार पर निकलने की कोशिश है। परंपरा और मान्यता के आधार पर यह कार्यक्रम हो सके। हाईकोर्ट की दिशा निर्देशों का पालन हो सके। इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने अन्य मुद्दों पर भी बात की।

डि​प्टी सीएम शर्मा ने कहा कि मैं बहुत ही धन्यवाद देता हूं, सारी गणेश उत्सव समितियां को। बहुत अच्छे ढंग से समझदारी के साथ हाईकोर्ट के सारे विषय को ध्यान में रखकर, समझकर राज्य सरकार के दिए निर्देशों को समझ कर सारी बातें उन्होंने कही। जितने गाइडलाइन हैं, उस पैरामीटर पर काम किया जाएगा, समय का भी ध्यान रखा जाएगा उन सारे विषय पर हम अपना अभियान आगे बढ़ाएंगे।

गणेश समिति के पदाधिकारी रोहित राय ने कहा की, डीजे-बाजा के संबंध में हमारा विषय था। राजधानी की एक झांकी शान है, जिसमें कुछ समस्याएं आ रही थी। इसमें डिप्टी सीएम विजय शर्मा के तरफ से आश्वासन मिला है, जो होगा मेरे तरफ से प्रयास करूंगा। आपको भी नियम के दायरे में काम करना पड़ेगा हम भी प्रयास करेंगे। किसी को समस्या न हो। अभी ध्वनि विस्तारक यंत्र नियंत्रण में रहे। ध्वनि से किसी को भी समस्या का सामना न करना पड़े। इतनी अच्छी परंपरा, जो हमारे प्रदेश में चली आ रही।

डिप्टी सीएम शर्मा ने धुमाल-डीजे संचालकों की हड़ताल को लेकर कहा कि उनसे भी मेरी बातचीत हुई है उनसे भी मैंने कहा था कुछ नियंत्रण में और हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुपालन में करना है। वह नियंत्रण ढंग से जितना तीव्रता का आम ध्वनि प्रसारित कर सके, उन सारे नियमों और मापदंडों को ध्यान में रखकर काम करें। नहीं करना ऐसा किसी ने नहीं कहा।

तेलीबांधा में चाकूबाजी से युवती की मौत मामले में गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई घटना पर रही है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई आवश्यक है। त्वरित कार्रवाई से ही यह सभी चीजे ठीक होगी। जो कुछ हुआ वह दुखद है। पुलिस और भी मुस्तैदी के साथ ऐसी घटनाओं पर काम करें।

आवास की किश्त को लेकर डिप्टी सीएम शर्मा ने कहा कि बहुत बड़ा मसला है। इस मसले को लेकर मोर अधिकार आवाज में प्रावधान भी किया गया है। नरेंद्र मोदी देश की तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। 2 करोड़ ग्रामीण आवास और एक करोड़ से शहरी आवास बनाने की बात है, छत्तीसगढ़ को अभी 8 लाख 47 हजार आवास मिले है। 90 हजार आवास और मिलने हैं। 1 लाख 96 हजार आवास साय सरकार बनने के बाद निर्मित हुए हैं। पूर्ववर्ती सरकार में यह नहीं हुआ करता था। उन्होंने कहा कि प्रसन्नता के साथ में बात बताना चाहता हूं कि 17 राज्य को आवास दिया गया, उसमें से 2011 की सर्वे सूची के आधार पर दोनों आधार पर आवास दिया गया।

कवर्धा और सुकमा घटना को लेकर गृहमंत्री शर्मा ने कहा कि कवर्धा में अशांति हुई, पुलिस के साथ क्लेश हुआ। वर्तमान में स्थित पूर्णता नियंत्रण में है। मैंने पूरी बातों की समीक्षा की है। कल और भी टीम, संगठन की टीम, जनप्रतिनिधि कवर्धा जाएंगे। चाहे वह पहली घटना हो या दूसरी घटना हो, दोनों ही विषयों पर कानून कठोरता से काम करेगा।

Related Post