रायपुर। भाजपा ने पोस्टर वार में एनएसयूआई के कार्यकताओं को गुंडा बताए जाने पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा कि यदि हिम्मत है तो गिरफ्तारी करके दिखाएं. साहस है तो बंद करके देखो.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता जरा यह भी बता दें कि एनएसयूआई के कार्यकर्ता गुंडा हैं, तो होटल में कौन गुंडागर्दी कर रहा था. कौन पुलिस को चुनौती दे रहा था. उन्होंने कहा कि अपनी नाकामी को छिपाने के लिए कांग्रेस के ऊपर आरोप लगाना किसी से सीखना है तो भाजपा से सीखें.
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट के दौर को लेकर दीपक बैज ने कहा कि सचिन पायलट का दो दिवसीय दौरा है. पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के निवास जाएंगे. वहीं कल पीसीसी की बैठक लेंगे, जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे.