विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मस्तूरी, शिवराम टंडन ने पचपेड़ी थाना प्रभारी को लिखित आवेदन प्रस्तुत किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि 9 सितंबर को छात्रावास में NSUI और युवा कांग्रेस के नेताओं ने बिना अनुमति के घुसकर छात्राओं को भड़काया और अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया. वहीं उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार कर कहने लगे कि आपलोग बच्चों का अच्छे से देखरेख नहीं कर रहे हो अभी तक हास्टल अधीक्षिका को क्यों नहीं हटाए, अधीक्षिका को यहां से भगाओ नहीं तो ठीक नहीं होगा और उग्र आंदोलन करेंगे. कल बिलासपुर से 100 लड़के और लड़कियां लेकर आएंगे जो आप लोगों के लिये अच्छा नहीं होगा कहकर धमकी देने लगे. जिससे शासकीस कार्य बाधित हुआ.