SI भर्ती परीक्षा के ​रिजल्ट जल्द जारी करने की मांग: बरसते पानी के बीच अभ्यर्थियों ने किया पुलिस मुख्यालय का घेराव

रायपुर। SI भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी पुलिस मुख्यालय का घेराव करने पहुंचे। बरसते पानी के बीच परीक्षार्थियों ने एसआई भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द जारी करने की मांग की। प्रदर्शन में प्रदेशभर से अभ्यर्थी राजधानी में जमा हुए थे।

अभ्य​र्थियों ने कहा कि इंतजार इतना हो गया कि हम मानसिक रूप से थक चुके हैं। जब तक रिजल्ट नहीं निकाला जाएगा तब तक रायपुर से अपने घर नहीं जाएंगे। यही सड़कों में भीख मांगकर अपना गुजारा करेंगे। परीक्षार्थियों ने कहा कि तीन सरकार देखने के बाद भी रिजल्ट जारी नहीं किए गए। गृहमंत्री विजय शर्मा ने 10 से 15 दिनों के भीतर रिजल्ट जारी का आश्वासन दिया था पर अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए है।

परीक्षा​र्थियों ने बताया कि 2018 में 655 पद पर पहले विज्ञापन जारी हुआ था, जिसे बढ़ाकर 2021 में 975 पद किया गया। इसके लिए 1 लाख 27 हजार से ज्यादा परीक्षा​र्थियों ने आवेदन किया था।

शारीरिक नापजोख – जून-जुलाई 2022

प्रारम्भिक परीक्षा – 29 जनवरी 2023

मुख्य परीक्षा – 26 से 29 मई 2023 तक

शारीरिक दक्षता परीक्षा – 18 से 30 जुलाई 2023 तक

साक्षात्कार – 17 अगस्त 2023 से 8 सितम्बर 2023 तक।

Related Post