रायपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू को छत्तीसगढ़ में रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की सौगात देने का वादा किया है। तोखन साहू ने नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान केंद्रीय रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ की रेल सुविधाओं के लिए कई सौगात देने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले एक से डेढ़ वर्ष के अंदर छत्तीसगढ़ को रेलवे की नई परियोजना के लिए 20 हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे।