रायपुर। NSUI और ABVP के छात्र साइंस कॉलेज परिसर में आपस में भिड़ गए। इस दौरान दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद सदस्यता अभियान को लेकर हुआ। मामला सरस्वती थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार ABVP और NSUI के छात्रों के बीच सदस्यता अभियान को लेकर विवाद हुआ। ABVP के छात्र कार्यकर्ता कॉलेज में छात्रों सदस्य बना रहे थे। इस पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई। दोनों संगठनों के छात्र आमने सामने आ गए और हंगामे के बीच मारपीट हुई। इसमेंं कई छात्रों को चोट आई। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।
मामले पर आजाद चौक थाना सीएसपी अमन कुमार झा ने कहा कि कॉलेज परिसर में दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिली है। इस घटना में कुछ छात्रों को चोट आई है। संघीय अपराध की शिकायत मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।