रायपुर। रायपुर ऑटो महासंघ ने शहर के ऑटो चालकों को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने अपनी व्यवस्था में सुधार नहीं किया और ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया, तो महासंघ से उन्हें कोई सहायता नहीं मिलेगी। यह फैसला रायपुर ऑटो महासंघ के मुख्यालय फाफाडीह चौक स्थित ऑटो स्टैंड परिसर में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में लिया गया, जिसमें रायपुर शहर के सभी ऑटो स्टैंड के प्रमुख और महासंघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान, 14 अगस्त को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी ऑटो चालकों को दी गई। सभी चालकों को वर्दी पहनकर गाड़ी चलाने, बीच सड़क पर वाहन न खड़ा करने, चौक-चौराहों के लेफ्ट टर्न को खाली रखने और यात्रियों के साथ अच्छे व्यवहार की हिदायत दी गई। इसके अलावा, शराब का सेवन कर ऑटो चलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाने की चेतावनी भी दी गई। महासंघ ने साफ शब्दों में कहा कि जो चालक इन निर्देशों का पालन नहीं करेंगे, उन्हें महासंघ की ओर से कोई भी मदद नहीं मिलेगी।
इस बैठक में महासंघ के अध्यक्ष कमल पाण्डेय, स्टेशन प्री-पेड के राजेश स्वामी, सुरेश तिवारी, बस स्टैंड से अनिल, शेख इमरान, नौसाद आलम, मिर्जा शम्मी, सुनील तिवारी, रशीद खान, सुशील प्रधान, गोलू यादव, कुलेश्वर गिरी, लव सोनी, बृजेश राजपूत, नारायण सोनी, विवेक मिश्रा, मानहारण मानिकपुरी, नसीम खान सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।