ईशान किशन बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ तूफानी अंदाज में शतक पूरा किया. वे 114 रन बनाकर आउट हुए. खास बात ये है कि महज 86 गेंदों पर उन्होंने शतक पूरा कर लिया था. छक्का लगाकर उन्होंने सेंचुरी पूरी की. इस पारी में उनके बल्ले से 10 छक्के और 5 चौके निकले.
मैच का हाल, एमपी ने बनाए 225 रन
अगर मैच की बात करें तो बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड बनाम मध्य प्रदेश के बीच मैच चल रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 225 रन बनाए. टीम 91.3 ओवर तक बैटिंग कर सकी और ऑल आउट हो गई. एमपी के लिए शुभम कुशवाहा ने सबसे ज्यादा 84 रनों की पारी खेली, जबकि अरहम अकील 57 रन बनाने में कामयाब रहे.
अब बारी थी झारखंड की. इस टीम के लिए ईशान किशन के अलावा कोई भी बैटर क्रीज पर टिक नहीं सका. ईशान नंबर 6 पर बैटिंग के लिए आए थे. उन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी शतक पूरा किया.
टीम से बाहर क्यों हुए थे ईशान किशन?
ये वही ईशान किशन हैं, जिन्हें घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा था. इतना ही नहीं उन्होंने अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी गंवा दिया था. वे पिछले साल के अंत में टीम इंडिया के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे. उस वक्त भी ईशान बढ़िया फॉर्म में थे, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल पा रहा था. ऐसे में उन्होंने दौरे के बीच में ही क्रिकेट से ब्रेक लेने की बात कही और वापस आ गए. तत्कालिक कोच रहे राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा कि वह रणजी ट्रॉफी में खेलें, लेकिन ईशान ने बात नहीं मानी थी.
क्या होगी वापसी?
19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज होना है. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान भी नहीं हुआ. ऐसे में किशन के पास इस टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन कर टीम में वापसी करने का मौका है. हालांकि यह इतना आसान नहीं होने वाला. किशन को लगातार बढ़िया प्रदर्शन करके सिलेक्टर्स का ध्यान खींचना होगा.