छालीवुड मे अपनी पहचान बना चुके प्रकाश अवस्थी अपनी फिल्मों से दर्शकों के दिलों मे छाए रहते है मया, मया-2, टूरा रिक्शा वाला से उनके अभिनय को पहचान मिली। अब इस बार वो शानदार कहानी के साथ “मोर बाई हाई फ़ाई” लेकर आ रहे है पारिवारिक मनोरंजक फिल्म से इस बार दर्शक रूबरू होंगे, यह फिल्म 26 जुलाई शुक्रवार को प्रदेश के समस्त सिनेमा घरों मे लगने जा रही है। इस फिल्म को युवा निर्देशक नितेश लहरी ने निर्देशित किया है वही प्रकाश अवस्थी, सृष्टि देवांगन के साथ पर्दे पर धूम मचाते हुए नजर आएंगे। फिल्म मे योगेश अग्रवाल, अनुपम वर्मा, क्रांति दीक्षित, दीपिका पांडे ने अहम किरदार को किया है, फिल्म के गाने कटक में रिकॉर्ड हुए जिसे सुनील सोनी ‘गब्बर‘ ने स्वरबद्ध किया है फिल्म के कंटेन्ट को लेकर प्रकाश अवस्थी आशवस्त है, उनके अनुसार ये फिल्म की कहानी मे दर्शक अपनी कहानी देखेगा, चलिए 26 जुलाई को दर्शकों की कसौटी पर कितनी खरी उतरेगी, ये दर्शक ही तय करेंगे। इस फ़िल्म का वितरण लक्की रंग शाही कर रहे हैं।