रायपुर। तात्यपारा चौक सड़क चौड़ीकरण मामले में निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर एजाज ढेबर पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण हमारी मांग थी, अब महापौर श्रेय लेने की होड़ में हैं. कभी राज्यपाल, कभी मुख्यमंत्री तो कभी मंत्री के पास जा रहे हैं, वह सिर्फ राजनीति कर रहे हैं. रायपुर शहर की जनता सब चीजों को अच्छे से समझती है।
रायपुर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि जब प्रदेश में कांग्रेस सरकार थी, तब महापौर शांत बैठे थे. अपनी सरकार में वह कुछ नहीं कर पाए, जैसे ही सत्ता पलटी राजनीति के तहत चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं. हम महापौर से आग्रह करते हैं कि वह इस प्रकार की ओछी राजनीति न करें. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का हमेशा विजन रहा है कि हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे. यह किंतु-परंतु का विषय नहीं है. आने वाले समय में रोड का चौड़ीकरण करेंगे. जो भी प्रभावित लोग हैं, उनको उचित मुआवजा भी दिया जाएगा.
वहीं राजधानी में खान-पान के स्थानों पर छापेमारी पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मौसमी बीमारियां सिर पर हैं, लोगों की बहुत सारी शिकायत आ रही हैं. खाद्य सेंटर में, जहां लोग रोजमर्रा का खाना खाने जाते हैं, वहां पुराने फूड रहते हैं. नगर निगम को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए. वह टीम कार्रवाई कर रही है. हम लोगों ने इस ओर लगातार ध्यान आकर्षित किया है. गंदे भोजन और दूषित जल के कारण शहर में बीमारियां पैर पसार रही है. इन सभी के रोकथाम को लेकर नगर निगम कार्रवाई कर रही है.