रायपुर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक्स हैंडल पर फॉलोवर्स की संख्या 100 मिलियन हो गयी है. इसी के साथ ही पीएम मोदी 100 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स के साथ सबसे अधिक फॉलो किए जाने वाले वैश्विक नेता बन गए हैं. इसे लेकर सीएम साय ने माइक्रोब्लाॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की है.
इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया के सबसे अधिक फॉलोवर्स वाले राजनेताओं में से एक हैं. प्रधानमंत्री मोदी की दुनिया भर में लोकप्रियता अद्वितीय है. तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर उनके करोड़ों फॉलोअर्स हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री मोदी के 100 मिलियन फॉलोवर्स होने पर अपने एक्स हैंडल पर लिखा- ‘100 मिलियन पार, मोदी का परिवार “वसुधैव कुटुम्बकम्”.