रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के पाटन की बेटी मालती निषाद इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। मालती अक्सर अपने गीतों का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती आ रही है। हालांकि कभी उनके गानों को इतना व्यू नहीं मिला, मगर जैसे ही मालती ने छत्तीसगढ़ी गीत “मोर छइहा भुइयां” गाकर सोशल मीडिया में वीडियो अपलोड किया। उनका गाना जमकर वायरल होने लगा।
इनता ही नहीं बॉलीवुड के एक्टर सोनू सूद ने भी इनके गाने की तारीफ की है। बता दें कि मालती पिछले 4 साल से इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड करते आ रही हैं। हालांकि दो दिन पहले उसने एक गाना अपलोड किया। जिसे लाखों लोगों ने पसंद किया और लोग अच्छे अच्छे कमेंट भी कर रहे हैं। वहीं बॉलीवुड हीरो सोनू सूद और मशहूर सिंगर कुमार सानू ने भी मालती के गीत की तारीफ ट्विटर पर की है।
मालती के पिता का कहना है कि वह रामायण मंडली में गाना गाती थी। मुझे बहुत खुशी हो रही है। मेरी बेटी को पूरे राज्य नहीं देश के लोग भी जानने लगे हैं। निषाद समाज का नाता पहले से ही राम भगवान के साथ है। रामायण मंडली में जाते-जाते बेटी ने गाना शुरू कर दिया था।