रायपुर । कल प्रदेश में शराब दुकानें बंद रहेगी। कबीर जयंती को राज्य सरकार ने शुष्क दिवस घोषित किया है। इस आदेश के तहत सभी देशी व विदेशी शराब की दुकानें बंद रहेगी। वहीं रेस्टोरेंज-बार, होटल बार, क्लब आदि में शराब दुकानें बंद होगी। वहीं भांग की दुकानों को भी बंद रखने का आदेश दिया है।
राज्य सरकार ने ये भी आदेश दिया है कि किसी भी होटल, रेस्टोरेंट और क्लब में शराब बेचने और परोसने की इजाजत नहीं दी जाये। अगर शराब बेचते कोई पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आदेश भी दिया गया है।