‘सवाल मेरे पास पहले से थे…’ NEET पेपर लीक के छात्र अनुराग का बड़ा खुलासा

 NEET पेपर लीक मामले में आरोपी छात्र अनुराग यादव ने कबूल किया है कि एक रात पहले ही उसके पास प्रश्न पत्र आ गया था. उसने बताया कि जो प्रश्न पत्र लीक हुआ, वही पेपर एग्जाम में आया था. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग यादव आरोपी इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु का भतीजा है, जिसे बिहार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनुराग ने अपना बयान दर्ज कराया है, जिसमें उसने कहा है कि उसके फूफा सिकंदर ने ही पूरी सेटिंग करवाई थी और उसे कोटा से पटना बुलाकर प्रश्न पत्र दिए थे.

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अनुराग ने बताया कि एक रात पहले ही पेपर दिए गए और रात भर में रटवाया गया. उसके अगले दिन जब अनुराग सेंटर पर पहुंचा तो 100 प्रतिशत वही प्रश्न पूछे गए थे, जो पेपर लीक हुआ था. अनुराग ने कहा कि पेपर होने के बाद ही सेंटर से ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि धांधली के मामले में बिहार और गुजरात से कई गिरफ्तारियां हुई हैं. पटना से अब तक 13 लोग पकड़े गए, जिसमें 4 छात्र शामिल हैं. छात्र इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.

Related Post