पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा, पांच की मौत और कई अन्य घायल

Kanchanjunga Express accident: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में सोमवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. यहां ट्रैक पर खड़ी कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन (13174) को पीछे से एक मालगाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी है. इस हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत की खबर है. मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है.

जानकारी के मुताबिक, घटना न्यू जलपाईगुड़ी के करीब निजबाड़ी स्टेशन के पास सुबह करीब 9 बजे हुई. मालगाड़ी ने अगरतला से सियालदाह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को जैसे ही टक्कर मारी चारों ओर चीख-पुकार मच गई. इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए हैं. प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है.

ट्रेन हादसे पर रेलवे का बयान
कंचनजंगा ट्रेन हादसे पर रेल मंत्रालय का बयान सामने आया है. मंत्रालय ने कि कंटेनर ट्रेन सिग्नल से आगे निकल गई और कंचनजंगा एक्सप्रेस के पिछले हिस्से से टकरा गई. कंचनजंगा कोच के पास दो पार्सल वैन और गार्ड कोच हैं. एनडीआरएफ, डिवीजनल टीम और 15 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची है. वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर लिखा, “नॉर्थईस्ट फ्रंटियर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. युद्धस्तर पर बचाव कार्य जारी हैं. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ समन्वय के साथ काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.

रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

हेल्प डेस्क नंबर
033-23508794
033-23833326

कटिहार डिवीजन हेल्पलाइन नंबर
09002041952
9771441956

Related Post