छत्तीसगढ़ में गर्मी छुट्‌टी बढ़ी, अब 25 जून तक बंद रहेंगे स्कूल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ा दी हैं। अब 18 जून को स्कूल नहीं खुलेंगे। गर्मी को देखते हु 25 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश राज्य सरकार ने दिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर इस संबंध में पोस्ट किया है। सीएम ने एक्स पर लिखा कि राज्य के सभी स्कूलों में 25 जून तक अवकाश रहेंगे। अब राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल 25 जून तक बंद रहेंगे और 26 जून से खुलेंगे।

छत्तीसगढ़ में गर्मी और हीटवेव के कारण स्कूलों की छुटि्टयां बढ़ाने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गर्मी अपने चरम पर है। बच्चों को गर्मी में होने वाली परेशानी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभिभावकों में भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी हुई है।

इस संबंध में शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, बड़ी संख्या में अभिभावकों का ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ाने के निवेदन आ रहे थे। जिसके चलते सरकार ने ग्रीष्मकालीन अवकाश को 25 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Related Post