रायपुर : 8 जून को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के सरकारी अस्पताल में महिला की फर्श पर डिलीवरी हो गई थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था।
इस पर रोक लगाने के लिए हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए थे। इस आदेश के बाद अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने अस्पतालों में फोटो और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है, इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं।
बता दें कि अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने सभी हेल्थ सेंटरों, सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों () में फोटो और वीडियो बनाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने कहा ऐसी घटनाओं से न सिर्फ अस्पताल की छवि खराब होती है, बल्कि मरीजों और उनके परिजनों की निजता भी भंग होती है।
देखें आदेश