आज भाजपा की जन आभार रैली , सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे नगर भ्रमण

रायपुर । हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में रायपुर से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचंड जीत हासिल की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 575,285 मतों के बड़े अंतर से हराया, जो छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा और देश में नौवां सबसे बड़ा अंतर है। इस अभूतपूर्व जीत के लिए जनता का आभार व्यक्त करने के लिए भाजपा एक भव्य जन आभार रैली आयोजित करने जा रही है।

कल भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में जिला भाजपा अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आज यानि 14 जून को होने वाली जन आभार रैली के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई और जिम्मेदारियां बांटी गईं। बैठक में रायपुर शहर जिला भाजपा के सभी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित थे।

जन आभार रैली का शुभारंभ 14 जून को शाम 4 बजे उरला क्षेत्र में स्थित बंजारी माता मंदिर से होगा, जहां मां बंजारी का आशीर्वाद प्राप्त किया जाएगा।

रैली बंजारी माता मंदिर से शुरू होकर रांवाभाठा बिरगांव, डी-एम टावर, उरकुरा, विमल इनक्लेव, शांता स्वीट्स, पाटीदार भवन भनपुरी, खमतराई, गुढ़ियारी, डी आर एम ऑफिस, ओम कॉम्लेक्स, पीली बिल्डिंग, फाफाडीह चौक से होते हुए क. गुर्जर क्षत्रिय धर्मशाला, रेल्वे स्टेशन, स्टेशन गुरुद्वारा, तेलघानी नाका, नेमीचंद गली, गंजमंडी, राठौर चौक, बृजमोहन अग्रवाल के पैतृक निवास के पास से होते हुए सिन्धी स्कूल, बढ़ाई पारा, मोमिनपारा मस्जिद, तात्यापारा चौक, आजाद चौक, आमापारा चौक, सारथि चौक, लाखे नगर चौक, लोहार चौक, लिलि चौक, पुरानी बस्ती थाना, कंकाली तालाब, सत्ती बाजार, डॉ. आनंद सक्सेना, ए.टी. ज्वेलर्स, नहाटा मार्केट, कोतवाली, छोटा पारा मस्जिद, राजीव गाँधी चौक फायरब्रिगेड, ओ.सी.एम. चौक, आकाशवाणी चौक, कबीर चौक, सागौन बंगला, नेताजी चौक, कक्कड़ चौक, केनाल रोड, तारुसिंह चौक गली नं. 7, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, झुलेलाल मंदिर गली नं. 2, गुरुनानक हार्डवेयर, गुरुनानक द्वार, मरीन ड्राइव, भगत सिंह चौक, दिशा कॉलेज मोड़, अशोका टावर, टर्निंग पॉइंट, शक्ति नगर राधा कृष्ण मंदिर के पास, लोधीपारा चौक, मंडी गेट, पंडरी कपड़ा मार्केट चौक, एक्सप्रेसवे ब्रिज, श्याम प्लाजा, कचहरी चौक, शास्त्री चौक, और अंत में जयस्तम्भ चौक पर समापन होगा।

इस रैली के दौरान पूरे मार्ग पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा नव-निर्वाचित सांसद बृजमोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया जाएगा। जगह-जगह स्टेज लगाकर पुष्पवर्षा, आतिशबाजी और मिठाई वितरण की जाएगी।

बैठक का मंच संचालन जिला महामंत्री सत्यम दुवा ने किया और आभार प्रदर्शन महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया। बैठक में विशेष रूप से जिला उपाध्यक्ष आशु चंद्रवंशी, ललित जयसिंघानी, श्यामा चक्रवर्ती, अकबर अली, संजय तिवारी, सुभाष अग्रवाल, खेम सेन, शैलिंद्री परगनिहा, मनीषा चंद्राकर, गोपी साहू, सोनू सलूजा, राहुल राय, वंदना राठोड, रमेश मिर्घानी, अनिल बाघ सहित सभी सोलह मंडलों के अध्यक्ष और महामंत्री उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन के लिए सभी कार्यकर्ता और समर्थक अपने-अपने क्षेत्रों में तैयारियों में जुट गए हैं। जन आभार रैली के माध्यम से भाजपा जनता के सहयोग और समर्थन के लिए आभार प्रकट करेगी।

Related Post