रायपुर। छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके में बड़ी लूट की घटना को शातिरों ने अंजाम दिया है। लुटेरों ने राइस मिलर विष्णु शर्मा से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए।
आरोपी कारोबारी के दफ्तर में घुसे और 27 लाख नगदी लूट कर फरार हो गए हैं। कारोबारी की शिकायत के बाद खरोरा पुलिस मामले में जांच कर रही है।
खरोरा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस लुटेरों का पता लगाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी गई है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर किसी को इस घटना के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।