Modi Cabinet 3.0 : तोखन साहू को शहरी विकास मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया

Modi Cabinet 3.0 : मोदी 3.0 में कैबिनेट की पहली बैठक ख़त्म हो गयी है. मोदी 3.0 में भी नितिन गडकरी को सड़क परिवहन मंत्री बनाया गया है. उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इनमें एक अजय टमटा और एक हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं. हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय और शहरी विकास मंत्रालय सौंपा गया है.वहीं शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

मोदी कैबिनेट में राज्‍य मंत्री तोखन साहू कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ रहेंगे। खट्टर को ऊर्जा के साथ शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है। नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन की जिम्‍मेदारी दी गई है। राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्री बनाया गया है।

बता दें कि तोखन छत्तीसगढ़ से तीन दिग्गजों को पछाड़कर मंत्री पद हासिल किया है। कैबिनेट गठन से पहले चर्चा थी कि दिग्गज बृजमोहन अग्रवाल और लगातार दो बार से सांसद चुने जा रहे विजय बघेल या संतोष पांडेय को मंत्री बनाया जा सकता है, लेकिन सरकार में तोखन साहू को शामिल किया गया है। जिसके बाद चर्चा है कि तीन दिग्गजों में से किसी एक को संगठन में बड़ा पद मिल सकता है।

Related Post