रामोजी फिल्म सिटी और ईनाडु के संस्थापक रामोजी राव का तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के स्टार अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। उन्होंने सुबह 3:45 बजे 87 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। रामोजी राव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- रामोजी राव गरु का निधन अत्यंत दुखद है। वे एक दूरदर्शी व्यक्ति थे, जिन्होंने भारतीय मीडिया में क्रांति ला दी। उनके समृद्ध योगदान ने पत्रकारिता और फिल्म जगत पर अमिट छाप छोड़ी है। अपने उल्लेखनीय प्रयासों के माध्यम से उन्होंने मीडिया और मनोरंजन जगत में नवाचार और उत्कृष्टता के नए मानक स्थापित किए।
PM मोदी ने कहा कि रामोजी राव गरु भारत के विकास के प्रति बेहद भावुक थे। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे उनसे बातचीत करने और उनके ज्ञान से लाभ उठाने के कई अवसर मिले। इस कठिन समय में उनके परिवार, दोस्तों और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति। तेलंगाना भाजपा प्रमुख और पार्टी सांसद जी किशन रेड्डी ने भी रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रामोजी राव गरु के निधन से दुखी हूं। तेलुगु मीडिया और पत्रकारिता में उनका उल्लेखनीय योगदान सराहनीय है। उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।
वहीं फिल्म निर्देशक एस.एस. राजामौली, संगीतकार एम.एम. कीरवानी और अन्य ने फिल्म सिटी में रामोजी राव को अंतिम श्रद्धांजलि दी। TDP प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने भी रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक और ETV नेटवर्क के प्रमुख रामोजी राव के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। पद्म विभूषण से सम्मानित रामोजी राव जी का निधन फिल्म और मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति और उनके चाहने वालों को यह असीम दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।