Lok Sabha Chunav 2024 Results Live : लोकसभा चुनाव 2024 नतीजे आने शुरू हो गए हैं. एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर देखी जा रही है. इस बीच रुझानों से उत्साहित कांग्रेस टीडीपी और जेडीयू से बात करने जा रही है. अभी तक के रूझान में टीडीपी और जेडीयू बड़ी बढ़त बनाए हुई है. माना जा रहा है कि अगर रुझान परिणाम में बदले तो इंडिया गठबंधन एनडीए को कमजोर कर सरकार बनाने का दावा पेश कर सकता है.
लोकसभा चुनाव की 543 सीटों के रुझान इंडिया गठबंधन के लिए उत्साहित करने वाले हैं. अभी तक एनडीए 297 सीटों पर बढ़त बनाए है, जबकि इंडिया गठबंधन कांटे की टक्कर देता हुआ 226 सीटों पर आगे चल रहा है. 20 सीटें ऐसी हैं जो अन्य के खाते में जाती दिखाई दे रही हैं. ऐसे में इंडिया गठबंधनकॉन्फिडेंस में है. माना जा रहा है कि यदि यह रुझान परिणाम में बदले तो इंडिया गठबंधन खुद को और मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा. इसके लिए उसे सबसे ज्यादा जरूरत जदयू और टीडीपी की होगी.
लोकसभा चुनाव के रुझान इंडिया गठबंधन के लिए बड़ी उम्मीद बन गए हैं, हालांकि अभी तक गठबंधन 272 के जादुई आंकड़े से दूर नजर आ रहा है. यदि रुझान परिणाम के बदले तो इंडिया गठबंधन को तकरीबन 30 सीटों की जरूरत पड़ सकती है, इसके लिए ये भी जरूरी है कि बहुमत में नजर जा रहे एनडीए को तोड़ा जाए. इसके लिए टीडीपी और जेडीयू इंडिया गठबंधन के लिए बड़ा विकल्प बन सकती हैं. लोकसभा चुनाव में बिहार में जेडीयू सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जो फिलहाल 16 सीटों पर आग चल रही है. उधर टीडीपी 15 सीटों पर आगे है.