Kejriwal Go to Jail: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर किया. इससे पहले वे आम आदमी पार्टी (AAP) के दफ्तर गए और कार्यकर्ताओं से मिले. उन्होंने कहा, ‘मैं देश बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. मुझे नहीं पता कब वापस आऊंगा. वहां मेरे साथ क्या-क्या होगा, मुझे नहीं पता।
बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में उनकी अंतरिम जमानत शनिवार यानी 1 जून को खत्म हो चुकी है. सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए उन्हें अंतरिम जमानत दी थी. हालांकि उन्होंने जमानत की अवधि बढ़ाने की याचिका SC में दाखिल की है, जिस पर कोर्ट 5 जून को सुनवाई करेगी।
5 जून तक न्यायिक हिरासत में केजरीवाल
सरेंडर करने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने CM अरविंद केजरीवाल को 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने पाया कि प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था। हालांकि इस दौरान वे अंतरिम जमानत पर थे। इसलिए यह आवेदन लंबित था। आज उनके आत्मसमर्पण करने के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट के ड्यूटी जज ने आवेदन स्वीकार कर लिया। संबंधित न्यायिक अधिकारी ने उन्हें 5 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला किया है।